विद्यालय में नदारद मिले दो शिक्षक, आंगनबाड़ी केंद्र पर लटका था ताला

विद्यालय में नदारद मिले दो शिक्षक, आंगनबाड़ी केंद्र पर लटका था ताला

 पीलीभीत, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बीसलपुर क्षेत्र के गांव ललौर गुजरानपुर के प्राथमिक स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में 22 बच्चे मौजूद थे। दो शिक्षक बिना अवकाश के नदारद मिले। इस पर दोनों की रजिस्टर पर अनुपस्थिति दर्ज करने के बीएसए को निर्देश दिए गए। इधर गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र पर ताला लगा मिला। इस पर उन्होंने डीपीओ को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी ऋतु पूनिया बीसलपुर क्षेत्र में चल रहे बाढ़ बचाव कार्यों का निरीक्षण करने गईं थी। वहां से वापस आने के बाद गांव ललौर गुजरानपुर पहुंचीं। गांव में काफी गंदगी मिली। गांव के प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया तो वहां पर मात्र एक शिक्षक मौजूद मिले। दो अन्य शिक्षक नदारद थे, जोकि बिना किसी सूचना के नहीं आए थे।

स्कूल में मात्र 22 विद्यार्थी ही मौजूद थे। शिक्षकों के नदारद होने पर उपस्थिति रजिस्टर पर उनकी गैर हाजिरी को लगाया गया। जांच के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए। उन्होंने गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र को भी देखा। ग्रामीणों ने बताया केंद्र बीते करीब 20 दिनों से बंद पड़ा है।

इसको लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए गए। एडीएम ऋतु पूनिया ने बताया कि गांव में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है। सचिव पंचायत घर में नहीं आते हैं। इसको लेकर डीपीआरओ को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा जाएगा।