सहायक अध्यापक ने बीएसए कार्यालय के वरिष्ठ सहायक को धमकाया

सहायक अध्यापक ने बीएसए कार्यालय के वरिष्ठ सहायक को धमकाया

 मथुरा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक को डराने धमकाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद बीएसए ने जिले में तैनात सहायक अध्यापक को नोटिस जारी किया है। स्पष्टीकरण न देने पर सहायक अध्यापक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक बृजराज सिंह ने बीएसए से मामले की शिकायत की है। उनके मुताबिक 8 मई शाम लगभग 4 बजे वह अपने पटल कक्ष में बैठकर अवमानना याचिका के संबंध में में निस्तारण आख्या तैयार कर रहे थे, तभी मांट विकासखंड में तैनात शिक्षक पुष्पेंद्र चौधरी उनके कक्ष में आए। उनसे शिक्षा मित्र उषा के अवरूद्ध मानदेय और सहायक अध्यापक राम प्रकाश के अवरूद्ध वेतन बहाली संबंधी आदेश तैयार करने का दबाव बनाया।

पूछने लगे कि उनका फोन क्यों नहीं उठाया। इस पर वरिष्ठ सहायक ने पुष्पेंद्र चौधरी को बताया कि वह बीएसए के साथ बैठक में थे। इसलिए फोन नहीं उठा सके थे। वरिष्ठ सहायक का आरोप है कि इतना कहने पर शिक्षक ने तेज आवाज में उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर अभद्रता की। बीएसए सुनील दत्त ने बताया कि स्पष्टीकरण न मिलने पर शिक्षक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।