प्रशिक्षण में डीएम ने कार्मिकों से पूछा, वोटर स्लिप क्या है...
प्रतापगढ़, लोकसभा चुनाव के लिए चिन्हित किए गए मतदान कार्मिकों के दूसरे चरण के प्रशिक्षण की शुरुआत शुक्रवार को हुई। शहर के सेंट अंथोनी इंटर कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित प्रशिक्षण में पहुंचे जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन ने कार्मिकों से अलग-अलग सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में बताई जा रही प्रत्येक जानकारी को ठीक से समझ लें, जिससे मतदान कराने में कोई समस्या न आए।
सेंटी अंथोनी और जीआईसी में कार्मिकों का पहले दिन का प्रशिक्षण दो चरण में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण का जायजा लेने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन और सीडीओ नवनीत सेहारा भी पहुंचे। डीएम ने कार्मिकों से वोटरस्लिप, ईवीएम, वीवी पैट, चैलेंज वोट के बारे में सवाल पूछे जिसका कार्मिकों ने सरलता से जवाब दिया।
सीडीओ ने कहा कि इस बार मतदान की प्रक्रिया में कई बदलाव हुए हैं। ऐसे में सभी कार्मिक मास्टर ट्रेनर से पूरी जानकारी कर लें। मास्टर ट्रेनर ने पॉवर प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी। बीएसए भूपेन्द्र सिंह, प्राचार्य अफीम कोठी मंजू वर्मा, प्रधानाचार्य कुलश्रेष्ठ तिवारी मौजूद रहे।
कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान: पहले दिन के प्रशिक्षण में शामिल मतदान कार्मिकों ने प्रशिक्षण के बाद प्रशासन की ओर से बनाए गए फैसिलिटेशन सेंटर पर आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत कर पोस्टल बैलेट से मतदान किया।