शिक्षक पर बेटों को बेरहमी से पीटने का लगाया आरोप
पुखरायां, भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अटवा स्थित परिषदीय विद्यालय के शिक्षक पर एक व्यक्ति ने दो बेटों के साथ बेरहमी से मारपीट किए जाने का आरोप लगाया। साथ ही मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों व पुलिस से करने की बात कहीं है।
अटवा निवासी गोपाल सिंह ने बताया परिषदीय विद्यालय में बेटे अमन व आदित्य पढ़ते हैं। जिनके साथ गुरुवार को अध्यापक मनोज गुप्ता ने बेरहमी से मारपीट करते हुए जाति सूचक शब्दों को प्रयोग किया।
जिसकी तहरीर कोतवाली में दी है। वहीं शिक्षक मनोज गुप्ता ने बताया कि सहायक अध्यापक शिखा सचान की पर्स गुम हो गई थी। जो अमन और आदित्य के पास मिली।
जिसकी जानकारी उनके पिता गोपाल को देने पर उन्होंने ही मारपीट की है। आरोप गलत लगाया जा रहा है। कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है। जानकारी की जा रही है। संवाद
----
पराली में लगी आग दमकल कर्मियों ने बुझाई
बरौर। बरौर निवासी राकेश ने बताया कि उसके खेत के पास पड़ोसी के खेत में गेहूं कट चुके है। खेत में पराली खड़ी थी। शुक्रवार सुबह किसी ने आग लगा दी। आग देखकर फायर स्टेशन में सूचना दी। फायर प्रभारी ब्रज किशोर तिवारी, अरविंद कुमार, लल्ला सिंह फायर कर्मियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। लोगों को सुझाव दिया कि खेतों में गेहूं की पकी फसल खड़ी है। खेत के आस पास बीड़ी, सिगरेट पीकर न फेंके। (संवाद)