गुरु जी की विदाई: शिक्षक का ट्रांसफर होने पर फूट-फूटकर रोए बच्चे, नैनिहाल बोले- छोड़कर कहीं न जाइए
गुरु एवं शिष्य के बीच जो रिश्ता होता है, उसमें त्याग, समर्पण, प्रेम व अनुशासन होता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें शिक्षक के स्थानांतरण होने पर स्कूल के बच्चे शिक्षक से लिपट-लिपट कर रोते दिखाई दे रहे हैं।
गंगेश्वरी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कंडौआ एकल विद्यालय है। यहां पर इकलौते शिक्षक मोहम्मद असलम की तैनाती थी। मोहम्मद असलम की मूल तैनाती प्राथमिक विद्यालय निरयावली खादर में थी। जबकि उनकी कंडौवा के विद्यालय में अतिरिक्त तैनाती चल रही थी। दो दिन पहले शिक्षक का स्थानांतरण उनके मूल विद्यालय में कर दिया गया। शुक्रवार को शिक्षक के स्थानांतरण की जानकारी बच्चों को हुई तो बच्चे विद्यालय में ही फूट-फूटकर रोने लगे।
शिक्षक से गले मिलकर कहीं न जाने की याचना करने लगे। शिक्षक से गले मिलकर रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बच्चों ने शिक्षक को भावुक होकर विदाई दी। बताया जा रहा है कि एकल विद्यालय से शिक्षक के हटा दिए जाने से वहां अभी किसी की तैनाती नहीं हुई है।