'कौन है बे...?' जब टीचर का आया मैसेज, मां का चैट हुआ वायरल, पढ़ते-पढ़ते हो जाएंगे लोटपोट
लखनऊः सोशल मीडिया के दौर में कोई भी चीज वायरल होने में देर नहीं लगती है. चाहे वो वीडियो हो या फिर चैट्स. इंटरनेट की दुनिया में आपको बहुत सारे वीडियो और चैट्स मिल जाएंगे, जो आए दिन वायरल होते रहते हैं. कभी-कभी ये मजेदार होते हैं तो कभी-कभी ये हैरान कर देने वाले भी होते हैं. आप इन वीडियोज को देखकर या चैट्स पढ़कर ये सोचने को जरूर मजबूर हो जाएंगे कि भला ऐसा कोई कैसे कर सकता है।
दरअसल, एक्स (ट्विटर) पर एक चैट का स्क्रीनशॉट खूब वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि ये चैट एक स्कूल टीचर और स्टूडेंट की मां के बीच की है. इसे एक्स पर लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. छात्र का नाम अरुन बताया जा रहा है. वायरल चैट के मुताबिक पहले टीचर ने मैसेज भेजा, ‘आज अरुन के स्कूल में आकर मिलो.’ तब उसपर रिप्लाई आत है, ‘कौन है बे.’ इसके बाद जवाब आता है, ‘मैं उसका क्लास टीचर हूं स्कूल से. बोलने की मैनर्स नहीं है क्या?’
फिर जवाब आता है, ‘नहीं, अरुन को स्कूल से निकाल दो मुझे कोई मतलब नहीं.’ फिर टीचर ने सवाल किया कि आप कौन? तो जवाब आया कि अरुन की मम्मी. वहीं यूजर्स ने शेयर किए गए चैट पर खूब मजे लिए. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि ब्रो दिस इज नॉट अरुण मॉम, दिस इस मिथू डॉन.’ वहीं एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि अरुण जो खुद मम्मी बन के मैसेज कर रहा था।
एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि कहां से ऐसे कंटेंट लाते हो. अभी तक इस चैट को 6 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. वहीं 7 हजार से अधिक लोगों ने पसंद किया है. इसके अलावा 441 लोगों ने रिट्वीट किया है।