धूप व गर्मी से बच्चों की हालत बिगड़ी

धूप व गर्मी से बच्चों की हालत बिगड़ी

 संवाद सहयोगी, गाजीपुरः इस गर्मी में जहां एक ओर भगवान भास्कर अपने न पूरे तेज में और वायु अपने वेग में है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की न वही पुरानी कहानी, अपनी मनमानी चल रही है। परिषदीय विद्यालयों का संचालन समय प्रातः आठ से दोपहर  दो बजे तक हो रहा है, जो बच्चों को - और परेशान कर रहा है। 

तेज धूप - व गर्मी से स्कूली बच्चों की हालत खराब होने लगी है। दोपहर तक स्कूल संचालित होने से वह हीटवेव का शिकार हो रहे हैं। शुक्रवार को कई बच्चे स्कूल में ही बेहोश हो गए। कंपोजिट विद्यालय शेरमठ शिक्षा क्षेत्र बाराचवर में प्राइमरी स्तर का बच्चा सनी कुमार भीषण गर्मी के चलते कई बार उल्टी किया तथा चक्कर खाकर गिर गया। अध्यापकों ने बच्चे को उठाकर कक्षा में लिटाया तथा उसको प्राथमिक उपचार मुहैया कराया गया। 

आराम होने के उपरांत उसको गाड़ी से घर पर छोड़ा गया। इसी क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय अदिलाबाद मुहम्मदाबाद की कक्षा आठ की छात्रा सवाना बेहोश हो गई। इससे सभी बच्चों मे भय का माहौल बन गया। प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को होश आया। अदिलाबाद - वर्तमान समय में पंचायत भवन में - संचालित हो रहा है, जिसमें खिड़की तक नहीं है। 

बिजली व पंखा भी नहीं है। यहां पंजीकृत 113 छात्रों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था तक नहीं है। पिछले साल विद्यालय ध्वस्तीकरण में तोड़ दिया गया था जो आज तक अपनी खंडहर हालात पर आंसू बहा रहा है। 

प्रधानाध्यापक व तहसील प्रभारी शिक्षक संघ मुहम्मदाबाद राजीव कुमार ओझा ने बताया कि तमाम अव्यवस्थाओं के बीच आश्रम पद्धति विद्यालय में चार बच्चियों का चयन हुआ है। शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. मनोहर सिंह यादव ने तत्काल विद्यालय भवन बनाने तथा विद्यालय समय परिवर्तन की मांग उच्च अधिकारियों से की है।