शिक्षक पर नाबालिग बहनों से दुष्कर्म का आरोप, रिपोर्ट दर्ज
ललितपुर कोतवाली क्षेत्र में कोचिंग शिक्षक ने घर पर पढ़ने आने वाली दो नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। किसी प्रकार बहनों ने शुक्रवार को परिजनों को जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों रात में थाने पहुंचे, पुलिस ने आरोपी के विरूद्व मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। नाबालिग बहनों को मेडीकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।
कोतवाली सदर क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी 11 वर्षीय व 5 वर्षीय दो सगी बहनें कोंचिग पढ़ने के लिए मोहल्ले में ही एक युवक के घर पर कोचिंग पढ़ने के लिए जाती थी। पिछले दिनों को कोचिंग टीचर ने दोनों नाबालिक बहनों के साथ दुष्कर्म किया, यहीं नहीं घर पर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
शुक्रवार को किसी प्रकार परिजनों को जानकारी हुई तो वह कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने आरोपी टीचर अनिल के विरूद्व दुष्कर्म, पॉस्को एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, नाबालिक बहनों का चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।