इस राज्य में एक मई से सभी कर्मियों के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य

राज्य में एक मई से सभी कर्मियों के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य

 झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने स्कूलों के शिक्षकों, अनुदेशक व गैर शैक्षणिक कर्मी को ई-विद्यावाहिनी के माध्यम से बायोमीट्रिक हाजिरी बनाने का निर्देश दिया है। परियोजना ने आदेश में कहा है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह बात सामने आई है कि कई कर्मी, गैर शैक्षणिक कर्मी, अंशकालिक घंटी आधारित शिक्षकों की ओर से ई- विद्यावाहिनी में उपस्थिति दर्ज नहीं की जा रही है।

सभी शिक्षक, अनुदेशक, गैर शैक्षणिक कर्मी समेत अन्य बायोमीट्रिक रजिस्ट्रेशन कराते हुए एक मई से ई-विद्यावाहिनी में उपस्थिति दर्ज कराएं। बिना ई विद्यावाहिनी में बायोमीट्रिक हाजिरी के मानदेय का भुगतान वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में माना जाएगा। किसी परिस्थिति में ई-विद्यावाहिनी में दर्ज नहीं किया जा सका है तो उस परिस्थिति में कार्यालय प्रधान अपने स्तर से जांच सत्यापित करते हुए मानदेय का भुगतान करेंगे।