विज्ञान में केस स्टडी के प्रश्नों में उलझे परीक्षार्थी

विज्ञान में केस स्टडी के प्रश्नों में उलझे परीक्षार्थी

  • जिले में 9 केंद्रों पर हो रही सीबीएसई की परीक्षा

एटा, सीबीएसई परीक्षा जिले में 9 केंद्र पर हो रही है। शनिवार को हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की विज्ञान की परीक्षा थी।

इसका प्रश्नपत्र सामान्य था, लेकिन परीक्षार्थी केस स्टडी के प्रश्नों को हल करने में उलझ गए। 2905 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2877 ने परीक्षा दी। जबकि 28 अनुपस्थित रहे। केंद्रों पर चेकिंग के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई गई। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। असीसी कान्वेंट स्कूल में 453, सरस्वती विद्या मंदिर में 382, श्याम बिहारी पब्लिक स्कूल में 511, ट्यूलिप में 433, अवागढ़ पब्लिक स्कूल में 285, डॉ. लोकमन दास पब्लिक स्कूल में 188, धुमरी पब्लिक स्कूल में 238, त्रिवेनी देवी पब्लिक स्कूल में 158, केंद्रीय विद्यालय में 229 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

परीक्षा कानपुर के पर्यवेक्षक की निगरानी में कराई जा रही है। परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्नपत्र सामान्य था। केस स्टडी के प्रश्नों को हल करने में दिक्कत रही।

केस स्टडी के प्रश्नों को छोड़ दिया जाए तो प्रश्नपत्र सही था। केस स्टडी के प्रश्नों को हल करने में दिक्कत हुई। - वैभव, परीक्षार्थी

विज्ञान के प्रश्न पत्र में केस स्टडी के प्रश्न कठिन थे। बाकी जो पढ़ा था वही प्रश्न पत्र परीक्षार्थी में आया। - विवेक कुमार,

Tags