कैमरे मिले बंद, दो केंद्र व्यवस्थापकों पर रिपोर्ट

कैमरे मिले बंद, दो केंद्र व्यवस्थापकों पर रिपोर्ट

  • एडीएम व एएसपी ने किया था मॉनिटरिंग रूम से निरीक्षण

एटा, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश और एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा जीआईसी में बने मॉनिटरिंग रूम पर निरीक्षण करने जा पहुंचे। उन्हें दो केंद्रों के सीसीटीवी कैमरा बंद मिले। इस पर दोनों केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज के निर्देश दिए।

डीआईओएस चंद्रकेश सिंह ने बताया शनिवार को दोपहर की पाली में इंटरमीडिएट के अंग्रेजी का प्रश्न पत्र था। इस दौरान एडीएम सहित एएसपी जीआईसी में बने मॉनिटरिंग रूम में निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान कई केंद्रों का एलईडी के माध्यम से निरीक्षण किया। 

इस दौरान सौदान सिंह इंटर कॉलेज सहित श्री खेमकरन शास्त्री इंटर कालेज अम्बरपुर के कैमरा बंद मिले। बताया गया कि दोनों केंद्र व्यवस्थापक को कॉल की जा चुकी है, यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। लेकिन कैमरा चालू नहीं हुए। इस पर एडीएम ने दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी के तहत डीआईओएस ने केंद्र व्यवस्थापको के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। संवाद