स्कूलों से गायब मिले 38 शिक्षकों पर नहीं की कार्रवाई, शासन ने बीएसए से मांगा जवाब
झांसी, परिषदीय स्कूलों से गायब रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई न करने पर शासन ने शिकंजा कसा है। महानिदेशक बेसिक शिक्षा ने सितंबर और अक्तूबर 2023 में स्कूल में अनुपस्थित मिले 38 शिक्षकों पर कार्रवाई न करने पर बीएसए को कारण बताओ नोटिस दिया है। महानिदेशक ने बीएसए से तीन दिन में जवाब मांगा है। साथ ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
महानिदेशक के आदेश पर सितंबर और अक्तूबर 2023 में परिषदीय विद्यालयों के सघन निरीक्षण किए गए थे। सितंबर माह में जिले के 388 परिषदीय विद्यालयों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इसमें 88 शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित मिले थे, मगर अफसरों ने केवल 62 शिक्षकों पर कार्रवाई की। जबकि 26 शिक्षकों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके अलावा अक्तूबर में 484 विद्यालयों के निरीक्षण में 115 शिक्षक अनुपस्थित मिले थे। इनमें भी 103 शिक्षकों पर कार्रवाई की गई। जबकि 12 शिक्षकों से न तो जवाब मांगा गया और न ही कोई अन्य कार्रवाई की गई।
38 शिक्षकों पर कार्रवाई न करने पर महानिदेशक बेसिक कंचन वर्मा ने बीएसए नीलम यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। महानिदेशक ने अनुपस्थित मिले सभी शिक्षकों पर कार्रवाई न करने काे लेकर जवाब मांगा है। साथ ही एक सप्ताह में सभी अनुपस्थित मिले शिक्षकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बीएसए नीलम यादव का कहना है कि स्कूल से गायब मिले सभी शिक्षकों पर कार्रवाई की गई थी। यह प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड नहीं की जा सकी है। शासन के निर्देश के मुताबिक आख्या भेजी जाएगी।
शिक्षक नेता भी मिले थे अनुपस्थित
सितंबर और अक्तूबर माह में हुए निरीक्षण के दौरान शिक्षक नेता भी अनुपस्थित मिले थे। निरीक्षण के दौरान एक विद्यालय से शिक्षक नेता और उनकी पत्नी दोनों ही गायब मिले थे। मगर मामले में बीएसए ने कोई कार्रवाई नहीं की।