गुना में रामभक्त: टीचर ने चार साल में 26 हजार लोगों को फ्री में पिलाई चाय, राम को महल में विराजने का था इंतजार
अयोध्या स्थित भगवान श्रीराम के मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के साथ ही गुना शहर के एक शिक्षक का संकल्प भी पूरा हो गया। युवा शिक्षक ने पांच अगस्त 2020 को संकल्प लिया था कि जब तक भगवान श्रीराम अपने महल में नहीं विराजेंगे, तब तक वे लोगों को फ्री में चाय पिलाएंगे।
बता दें कि गुना के युवा शिक्षक दिनेश जाटव भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हैं। बचपन से ही उनके मन में अभिलाषा थी कि भगवान तंबू से निकलकर अपने महल में विराजें और पूरा विश्व इस उपलब्धि का गुणगान करे। अपनी स्मृति और संकल्प को जीवित रखने के लिए दिनेश जाटव ने पांच अगस्त 2020 को मंदिर निर्माण का शुभारंभ होने के बाद संकल्प लिया कि भगवान के महल में विराजने का एक पायदान अभी बाकी है, जिसके पूरा होने तक वह लोगों को निशुल्क चाय पिलाएंगे।
जाटव का यह संकल्प मंदिर में मांगी गई किसी मुराद की तरह था, जिसे भगवान ने जल्दी सुन लिया और 22 जनवरी 2024 को उनकी मुराद पूरी हो गई। इस मौके पर दिनेश जाटव ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए सोमवार को दो हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं को देशी घी के लड्डू बंटवाए। इससे पहले दिनेश जाटव लगभग चार वर्षों में 26 हजार लोगों को निशुल्क चाय पिला चुके हैं, जिस पर वह एक लाख 82 हजार रुपये खर्च किए हैं.ल।