ड्यूटी से बचने के लिए नहीं चलेगा बीमारी का बहाना
कासगंज, यूपी बोर्ड की परीक्षा में ड्यूटी से बचने के लिए बीमारी का बहाना नहीं चल सकेगा। अवकाश के लिए किए जाने वाले आवेदन की चिकित्सकों की टीम से पुष्टि कराई जाएगी। सीएमओ से जारी प्रमाणपत्र के बाद अवकाश मंजूर होगा।
जिले में 22 फरवरी से 67 केंद्रोंं मेंं बाेर्ड परीक्षा होनी है। आमतौर पर देखा जाता है कि कुछ शिक्षक परीक्षा की ड्यूटी से कतराते हैं। वे केंद्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षक नहीं बनना पड़े। इसके लिए बीमारी का बहाना बना देते हैं और अवकाश के लिए आवेदन करते हैं।
इससे जिला विद्यालय निरीक्षक के सामने केंद्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी लगाने में समस्या खड़ी हो जाती है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने ऐसे शिक्षकों पर शिकंजा कसा है। परीक्षा के दिनों में जो भी प्रधानाचार्य व शिक्षक अस्वस्थता के कारण परीक्षा ड्यूटी नहीं करने का आवेदन लगाएंगे उनके आवेदन को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पास भेजा जाएगा।
सीएमओ के माध्यम से शिक्षक की बीमारी की जांच की जाएगी। इसके बाद सीएमओ से प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। अगर प्रधानाचार्य व शिक्षक वास्तव में अस्वस्थ होगा तो उसे अवकाश मिलेगा। अन्यथा अवकाश नहीं दिया जाएगा।