शिक्षक के मोबाइल पर मैसेज भेजकर खाते से उड़ाए 1.10 लाख, केस दर्ज
गोरखपुर जिले में शाहपुर इलाके के एक शिक्षक को जालसाज ने खाते में रुपये जमा होने का फर्जी मैसेज भेजकर 1.10 लाख रुपये हड़प लिया। मामला मई 2023 का है। सोमवार को पीड़ित के प्रार्थनापत्र पर शाहपुर पुलिस वीरेंद्र नेगी के खिलाफ जालसाजी का केस दर्जकर साइबर एक्सपर्ट की मदद से मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, शाहपुर इलाके के राप्तीनगर फेज 1 निवासी प्रीतम भगत देवरिया जनपद के बीजीएम क्रिश्चियन इंटर कॉलेज में प्रवक्ता हैं। उन्होंने शाहपुर पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि मई 2023 में उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया। उन्होंने रिश्तेदार की आवाज समझ कर आरोपी से बात की।
जालसाज ने उनसे कहा कि उनका यूपीआई नंबर नहीं है। मोबाइल भी घर छूट गया है। आगरा में एक शख्स से रुपये लेने आए हैं। आपके खाते में रुपये भेजवा दे रहे हैं। जालसाज अपने झांसे में लेकर पीड़ित के मोबाइल पर 50 हजार रुपये डेविड (जमा) होने की फर्जी मैसेज भेज दिया।
पीड़ित अपने खाते में रुपये आने का मैसेज समझ बैठे। उसके बाद आरोपी ने फोन कर किसी वीरेंद्र नेगी के यूपीआई नंबर पर तीन बार में कुल 50 हजार रुपये पीड़ित के खाते से ट्रांसफर करा लिए। उसी दिन शाम को आरोपी ने फिर 60 हजार रुपये का फर्जी मैसेज भेज कर बताया कि आपके खाते में 60 हजार रुपये और भेजे हैं।
प्रीतम भगत ने फिर अपने यूपीआई के माध्यम से आरोपी के खाते में रुपये भेज दिए। कुछ दिन बाद पीड़ित ने बैंक पासबुक अप डेट कराया तो अपने साथ ठगी होने की जानकारी हुई। जिसके बाद केस दर्ज कराया।