बीएसए के निरीक्षण में तीनों स्कूल के हेडमास्टर समेत आठ शिक्षक मिले अनुपस्थित

बीएसए के निरीक्षण में तीनों स्कूल के हेडमास्टर समेत आठ शिक्षक मिले अनुपस्थित

औरैया, परिषदीय विद्यालयों में शैक्षणिक स्तर सुधारने वाले गुरुजी ही अपनी कार्यशैली में सुधार लाते नहीं दिख रहे हैं। बुधवार को बीएसए के निरीक्षण में इसकी बानगी देखने को मिली। तीन स्कूलों के निरीक्षण में हेड मास्टर समेत आठ शिक्षक अनुपस्थित मिले।

बीएसए अनिल कुमार ने बुधवार को कंपोजिट विद्यालय असेवटा का निरीक्षण किया। यहां पर शिक्षा मित्र सुरेंद्र नारायण व सहायक अध्यापक संदीप कुमार उपस्थित मिले। जबकि हेड मास्टर अंबरीश कुमार, सहायक अध्यापक प्रतीक्षा देवी, दिनेश चंद्र, अरुण कुमार, विशाल सिंह, शिक्षा मित्र मधु कुमार अनुपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक की ओर से सादा कागज पर मेडीकल लगाकर अवकाश दिखाया गया। विद्यालय में 100 बच्चे पंजीकृत हैं। 

जबकि निरीक्षण के दौरान मौके पर एक भी बच्चा उपस्थित नहीं मिला। करीब चार माह पहले बीएसए के निरीक्षण में भी विद्यालय में अनियमितताएं मिलीं थीं। जिस पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षकों को हिदायत भी दी थी, लेकिन दोबारा निरीक्षण में कोई सुधार नहीं मिला। ग्रामीण सचिन यादव, राम प्रकाश ने बताया कि विद्यालय में शिक्षक समय से नहीं आते हैं, मिड डे मील के संचालन व पढ़ाई के नाम पर भी खिलवाड़ चल रहा है। 

जिससे बच्चे स्कूल आने से कतराते हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालय असेवा में प्रधानाध्यापक निर्मल द्विवेदी अनुपस्थित मिले। जबकि सहायक अध्यापक सतीश कुमार उपस्थित मिले। स्कूल में बच्चों की उपस्थिति कम मिली। प्राथमिक विद्यालय कैथौली में प्रधानाध्यापक आकांक्षा, शिक्षामित्र ज्योति देवी अनुपस्थित मिले। जबकि सहायक अध्यापक सुदीप सिंह विलंब से विद्यालय में उपस्थित हुए। शिक्षामित्र वेद प्रकाश बच्चों को पढ़ाते हुए मिले।

बोले जिम्मेदार-----

कंपोजिट असेवटा के अनुपस्थित मिले प्रधानाध्यापक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई होगी। पूर्व में भी इन्हें हिदायत दी गई थी, लेकिन कोई सुधार नहीं दिखा है। शेष सभी स्कूलों के हेडमास्टर समेत अनुपस्थित शिक्षक व शिक्षा मित्रों से स्पष्टीकरम मांगा जाएगा। संतोषजनक जवाब न मिलने पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।-अनिल कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी