कम अंक पाने वाले 42 स्कूलों के शिक्षकों को दिया गया नोटिस

कम अंक पाने वाले 42 स्कूलों के शिक्षकों को दिया गया नोटिस

 प्रतापगढ़, जिले के प्राइमरी स्कूलों की शिक्षा के स्तर को परखने के लिए 15 सितंबर को स्कूलों में आयोजित कक्षा एक से तीन तक के बच्चों की परीक्षा में 42 स्कूलों बच्चों को ई और डी ग्रेड मिला हुआ है। दो स्कूल ऐसे हैं, जिनमें सभी बच्चे फेल हैं। बीएसए ने इन स्कूलों के शिक्षकों को नोटिस देकर सप्ताह भर में स्पष्टीकरण देने को कहा है।

जिले के प्राइमरी स्कूलों में 15 सितंबर को कक्षा एक, दो और तीन के बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता को परखने के लिए ओएमआर से परीक्षा कराई गई थी। इसमें 42 ऐसे स्कूल हैं, जिनके बच्चों को ई और डी ग्रेड मिला हुआ है।

संडवा चंडिका विकास खंड के प्राइमरी स्कूल कटाता में 26 बच्चों और मानधाता विकास के प्राइमरी स्कूल, भावनपुर में 27 बच्चे शामिल हुए थे, लेकिन एक भी बच्चा पास नहीं हुआ। जिले के 42 स्कूलों के खराब प्रदर्शन पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए इन स्कूलों के शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। बीएसए ने पत्र लिखकर इन स्कूलों के शिक्षकों से सप्ताह भर में स्पष्टीकरण देने को कहा है।