कॉलेज में छात्रा से की अभद्रता, शिकायत पर भाई को पीटा

कॉलेज में छात्रा से की अभद्रता, शिकायत पर भाई को पीटा

बीसलपुर, बिलसंडा के एक कॉलेज में बहन के साथ हुई अभद्रता की शिकायत करने पहुंचे भाई की पिटाई लगा दी गई। पुलिस ने तहरीर मिलने के बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

कस्बे के एक सराफ ने बताया कि उनकी पुत्री कस्बे के ही एक कॉलेज में कक्षा नौ में पढ़ती है। मंगलवार सुबह कॉलेज के एक शिक्षक ने छात्रा से अशोभनीय व्यवहार कर दिया। छात्रा ने घर आकर मामले की जानकारी दी। इसके बाद छात्रा का भाई शिकायत करने कॉलेज पहुंचा। छात्रा के भाई ने अपनी बहन के साथ शिक्षक द्वारा अशोभनीय व्यवहार करने पर नाराजगी जताई। 

जानकारी होने पर कॉलेज के प्रबंधक भी मौके पर पहुंच गए। पहले तो प्रबंधक ने युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवक काफी ज्यादा गुस्से में था। युवक प्रबंधक से भी कड़ी नाराजगी जताने लगा। विवाद बढ़ने पर युवक को कॉलेज में पीट दिया गया। युवक ने थाने में मामले की तहरीर दी।

तहरीर में अपनी बहन से अभद्र व्यवहार करने वाले शिक्षक और स्वयं को पीटने वाले चार लोगों को आरोपी बनाया। बुधवार देर रात तक यह हंगामा चलता रहा। बताया जाता है कि इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। बिलसंडा थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि छात्रा द्वारा कई माह की फीस न दिए जाने पर शिक्षक ने छात्रा से कुछ कह दिया था। इसी मुद्दे को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। इसके बाद दोनों पक्षों में लिखित समझौता हो गया।