डायट में 26 में 13 प्रवक्ता मिले अनुपस्थित, मांगा स्पष्टीकरण
संवादसूत्र, सैदपुर (गाजीपुर) : जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान में डीएम
के निरीक्षण में 26 में से 13 प्रवक्ता अनुपस्थित मिले। डीएम ने अनुपस्थित प्रवक्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया। कहा कि एक साथ इतने लोगों का गायब रहना समझ से परे है।
डीएम आर्यका अखौरी गुरुवार को दोपहर बाद डायट में पहुंचीं। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे डीएलएड के छात्र एवं छात्राओं से बातचीत की और पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। साथ डीएम ने व्यक्तिगत तौर पर उनसे घुल मिलकर युवावस्था की पढ़ाई के प्रति मनोस्थिति जानने के प्रयास किया।
डायट में पेयजल व साफ सफाई की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश डायट प्राचार्य उदयभान को दिया। सभागार में चल रहे राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय के विज्ञान विषय के सहायक अध्यापकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली।
इस दौरान उपस्थिति पंजिका देखने पर पता चला कि यहां कुल 26 प्रवक्ता तैनात हैं जिसमें 13 नहीं आए हैं। डीएम ने नाराजगी जताते हुए सभी अनुपस्थित प्रवक्ताओं से स्पष्टीकरण मांगा।