पदोन्नति को लेकर संघ ने सौंपा ज्ञापन

पदोन्नति को लेकर संघ ने सौंपा ज्ञापन

 ■ अमृत विचार, बेसिक शिक्षा में चल रही परिषदीय शिक्षकों

 की पदोन्नति का विभाग द्वारा रिक्तियों की संख्या, रिक्तियों के

मानक न प्रकाशित होने से उतर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की

सुलतानपुर इकाई के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय के नेतृत्व प्रभारी बीएसए को ज्ञापन सौंपा गया।

मांग की गई कि पूरे प्रदेश में जूनियर व बेसिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया चल रही है। जिसके सापेक्ष शिक्षकों को प्रधानाध्यापक बेसिक स्कूल, सहायक अध्यापक जूनियर स्कूल

में पदोन्नति पाना है। वहीं जिले में

कितनी रिक्तियां है कितने पद भरे

जाने है का आधार प्रकाशित नहीं

किया गया है। जिससे शिक्षकों में

भ्रम और अविश्वास पैदा हो गया

है। मांग की गई है कि जिले में कितनी रिक्तियां है ब्लाकवार साथ ही जिले में कुल कितनी पदोन्नति होनी है शिक्षक संघ को उपलब्ध कराया जाय। जिससे शिक्षकों उत्पन्न भ्रम और अविश्वास समाप्त हो सकें। यहां महामंत्री एचबी सिंह भी मौजूद रहे।