एनपीएस पर मचा हड़कंप 26 शिक्षकों के नाम मिले

एनपीएस पर मचा हड़कंप 26 शिक्षकों के नाम मिले

 कानपुर, नई पेंशन स्कीम (एनपीएस) के दायरे में आने वाले 26 माध्यमिक शिक्षक वर्ष 2017 से अब तक रिटायर हो चुके हैं। यह लिस्ट तब सामने आई जब शिक्षक विधायक ने इसे सदन में उठाने और स्नातक विधायक ने इसे सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए अफसरों को चेतावनी दी। मंडलीय शिक्षा विभाग अब तक इससे इनकार कर रहा था। उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) ने सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों से छह बिंदुओं पर इसका विवरण तलब किया है। 

अपने आपके अखबार 'हिन्दुस्तान' ने मंगलवार को खाते में 'छह करोड़ पर पाई-पाई के लिए तरस रहे रिटायर शिक्षक' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसमें इस बात का खुलासा किया गया था कि वर्ष 2017 के बाद से नई पेंशन स्कीम में आने वाले शिक्षक आर्थिक रूप से बदहाल जिंदगी जीने को मजबूर हैं। 

एक शिक्षक की पत्नी को कैंसर है लेकिन वह इलाज नहीं करा पा रहा है। एक शिक्षिका अपने दिव्यांग भाई की देखभाल नहीं कर पा रही है। यहां तक कि एक शिक्षक पान मसाला बेचकर जीवन यापन कर रहा है।

विधायकों की चेतावनी पर जागा विभाग : शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल ने 'हिन्दुस्तान' से इस प्रकरण का विवरण जुटा कर मामला सदन में उठाने को कहा था। वहीं स्नातक विधायक डॉ. अरुण पाठक ने 23 दिसंबर को वाराणसी से लौटते ही इसे प्राथमिकता से हल करने को कहा था।