BSA ने प्रधानाध्यापक समेत दो शिक्षकों किया निलंबित
बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालय में निर्माण में गड़बड़ी के आरोप में प्रधानाध्यापक समेत 2 शिक्षक निलंबित कर दिए गए। विकासखंड खैर के प्राथमिक विद्यालय भरतगढ़ी में निर्माण में गड़बड़ी और मिड-डे-मील में धांधली की शिकायत पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लेकर जांच के निर्देश दिए।
प्रधानाध्यापक समेत दो शिक्षक निलंबित, यह हैं आरोप
निर्देश के क्रम में खंड विकास अधिकारी और खंड शिक्षाधिकारी ने जांच की। जांच आख्या के आधार पर प्रधानाध्यापक यतेंद्र कुमार शर्मा को निलंबित कर दिया गया। विद्यालय में पंजीकृत 45 छात्र-छात्राएं हैं। जांच में दोपहर 12:10 बजे केवल 18 छात्र-छात्राएं उपस्थित मिलीं। मेन्यू के अनुसार मिड-डे-मील नहीं बनाया गया। रोटी-दाल के स्थान पर सब्जी-रोटी बनाई गई। इसमें पैकेट बंद मसाले प्रयोग नहीं कर रहे हैं। चावल में कीड़े नजर आए।
शौचालय सही कराए जाने के लिए प्रधानाध्यापक द्वारा वर्ष 2022-23 में तीन हजार व 2200 रुपये मरम्मत के लिए खर्च किए गए। विद्यालय की रंगाई पुताई पर 7829 व 500 रुपये वर्ष 2022-23 में रसोई, शौचालय व चहारदीवारी की रंगाई पुताई सफेद सीमेंट से कराकर खर्च किए गए हैं, जबकि विद्यालय में मूल भवन का निर्माण आरईडी संस्था द्वारा कराया जा रहा है। जांच टीम ने इसमें प्रधानाध्यापक यतेंद्र कुमार को दोषी माना।
जांच आख्या पर बीएसए डॉ. राकेश कुमार सिंह ने प्रधानाध्यापक यतेंद्र कुमार शर्मा को निलंबित करके विकास चंडौस के प्राथमिक विद्यालय सूरजपुर से संबद्ध कर दिया। उधर, जुलाई 2023 से बिना किसी सूचना के विकासखंड धनीपुर के प्राथमिक विद्यालय ऊंटगिरि की सहायक अध्यापिका कामिनी कौशल को बीएसए ने निलंबित कर दिया।
अंग्रेजी में अनुवाद देखें 👇
BSA suspended two teachers including the headmaster
Two teachers including the headmaster were suspended on charges of construction irregularities in the primary school of the Basic Education Department. The Chief Minister's Office took cognizance of the complaint of construction irregularities and mid-day meal rigging in primary school Bharatgarhi in Khair development block and ordered an investigation.
Two teachers including headmaster suspended, these are the allegations
As per instructions, Block Development Officer and Block Education Officer conducted the investigation. Based on the investigation report, Principal Yatendra Kumar Sharma was suspended. There are 45 students registered in the school. During investigation, only 18 students were found present at 12:10 pm. Mid-day meal was not prepared as per the menu. Instead of roti and dal, vegetable roti was made. Packaged spices are not being used in this. Insects were seen in the rice.
To get the toilet repaired, Rs 3,000 and Rs 2,200 were spent by the headmaster in the year 2022-23. Rs 7829 and Rs 500 have been spent on painting the school and the kitchen, toilet and boundary wall with white cement in the year 2022-23, whereas the original building of the school is being constructed by the RED organization. The investigation team held Principal Yatendra Kumar guilty in this.
Based on the investigation report, BSA Dr. Rakesh Kumar Singh suspended Principal Yatendra Kumar Sharma and attached him to Vikas Chandaus Primary School, Surajpur. On the other hand, without any notice from July 2023, BSA suspended Kamini Kaushal, assistant teacher of primary school Untagiri in Dhanipur development block.