आरक्षण से प्रभावित अभ्यर्थियों ने सीएम व अफसरों से मांगा न्याय
लखनऊ:- 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह को ईमेल भेज कर अपनी पीड़ा से अवगत कराया है। अभ्यर्थियों ने ये ई-मेल मुख्य सचिव, प्रमुख बेसिक शिक्षा सचिव, महानिदेशक स्कूल बेसिक शिक्षा को भी भेजा है। “अभ्यर्थियों ने कहा है कि इस भर्ती में 19 हजार सीटों पर आरक्षण का घोटाला हुआ है।
मामले की 20 नवंबर को लखनऊ हाईकोर्ट डबल बेंच में सुनवाई होनी है। जितने भी आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थी हैं, उन सभी को याची लाभ देकर इस मामले का निस्तारण कराया जाए। पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप व प्रदेश संरक्षक भास्कर सिंह ने कहा कि यदि ऐसा होता है तो मामला पूरी तरह से निस्तारित हो जाएगा। मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश चौधरी ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने गलत तरीके से शिक्षक भर्ती में हुए आरक्षण घोटाले के बारे में बयानबाजी की है, जो ठीक नहीं है। ब्यूरो
अंग्रेजी में अनुवाद देखें 👇
Candidates affected by reservation sought justice from CM and officers
Lucknow:- 69000 candidates affected by reservation in teacher recruitment have sent an email to Chief Minister Yogi Adityanath and Minister of State for Basic Education (Independent Charge) Sandeep Singh and informed about their pain. The candidates have also sent this e-mail to the Chief Secretary, Principal Basic Education Secretary, Director General School Basic Education. “Candidates have said that there has been a scam of reservation on 19 thousand seats in this recruitment.
The case is to be heard in Lucknow High Court double bench on November 20. This matter should be resolved by providing benefits to all the candidates affected by reservation. State President of Backward Dalit United Morcha Sushil Kashyap and State Patron Bhaskar Singh said that if this happens then the matter will be completely resolved. Morcha's state media in-charge Rajesh Chaudhary said that SP's national general secretary Swami Prasad Maurya has wrongly made statements about the reservation scam in teacher recruitment, which is not right.