राम मंदिरः पुजारी बनने के लिए तीन हजार आवेदन

राम मंदिरः पुजारी बनने के लिए तीन हजार आवेदन

साक्षात्कार के लिए सवा दो सौ लोगों को बुलाया गया 

■ चुने गए लोगों को छह माह के प्रशिक्षण के बाद मिलेगी मंदिर में तैनाती

अयोध्या, संध्या वंदन क्या है और इसकी क्रियाएं क्या हैं? इसके लिए कौन से मंत्र हैं ? भगवान श्रीराम की अर्चना के कौन से मंत्र हैं ? कर्म कांड क्या है ? ये सारे सवाल उन अभ्यर्थियों से किए गये जो शनिवार को राम मंदिर में पुजारी बनने के लिए इंटरव्यू देने आए थे।

श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से संचालित प्रशिक्षण योजना में सम्मिलित होने के लिए कुल तीन हजार लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इसमें से सवा दो सौ लोगों को मेरिट लिस्ट के आधार पर साक्षात्कार के लिए शनिवार को बुलाया गया था। 

साक्षात्कार में चुने गए लोगों को छह महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें आवश्यकतानुसार नियुक्त किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर थी।

अंग्रेजी में अनुवाद देखें 👇

Ram Mandir: Three thousand applications to become priest 

225 people were called for interview 

■ Selected people will get deployment in the temple after six months of training.

Ayodhya:- What is Sandhya Vandan and what are its activities? What are the mantras for this? What are the mantras for worshiping Lord Shri Ram? What is Karma Kand? All these questions were asked to those candidates who had come for interview to become priests in Ram temple on Saturday.

A total of three thousand people had applied online to participate in the training scheme run by Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra. Out of these, 225 people were called for interview on Saturday on the basis of merit list.

Those selected in the interview will be given six months training. After this they will be appointed as per requirement. The last date for online application was 31 October.