जनपद में सूची अपडेट गुणांक आधार पर हेतु निर्देश

जनपद औरेया सूची अपडेट गुणांक आधार पर हेतु निर्देश 

 सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के पत्रांकः बे०शि०प०/31166-372 / 2023-24 / दिनांक 08.11.2023 का संदर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापक/अध्यापिकाओं की पदोन्नति पदस्थापन शासनादेश संख्या-रिट-981 / अरसठ-5-2022-657/2021 दिनांक 20.08.2022 में दी गयी व्यवस्थानुसार राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ०प्र० लखनऊ द्वारा विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन दिनांक 22.11.2023 को किया जायेगा। पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षक / शिक्षिकाओं की सूची पोर्टल पर दिनांक 19.11.2023 तक अपलोड किया जाना अनिवार्य है। 

इस सम्बन्ध में अवगत कराना है कि सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पूर्व आदेश के अनुपालन में मौलिक नियुक्ति तिथि के आधार पर वरिष्ठता सूची तैयार कर निर्धारित वेबसाइट पर अपलोड कि गयी थी। जबकि नियम-17 क. 18 एवं 22 वरिष्ठता गुणांक (जिस गुणांक के आधार पर नियुक्ति हुई है) के आधार पर वरिष्ठता का निर्धारण करते हुए दिनांक 19.11.2023 के पूर्व अपलोड किया जाना नितान्त आवश्यक है। 

ऐसी स्थिति में मौलिक नियुक्ति के आधार पर जो वरिष्ठता सूची पूर्व में प्रकाशित की गयी को सेवा पुस्तिका अथवा ई - सर्विस बुक के आधार पर नियुक्त चयन गुणांक के अनुसार तैयार कर अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में दिनांक 17.11.2023 को अपरान्ह 02.00 बजे तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें क्योंकि संदर्भित प्रकरण समयबद्ध है तथा दिनांक 22.11.2023 को पदोन्नति की कार्यवाही सम्पन्न होनी है। वरिष्ठता गुणांक इस प्रकार निकाला जायेगा। 

1- वि०बी०टी०स०-2007. वि०बी०टी०सी०-2008 विशेष चयन, वि०बी०टी०सी० -2008 सामान्य चयन (हाईस्कूल का प्रतिशत, इण्टरमीडिएट का प्रतिशत, स्नातक का प्रतिशत एवं बी०एड०/ बी०पी०एड० का प्रतिशत कुल योग) 

2- बी०टी०सी०, उर्दू बी०टी०सी०, मृतक आश्रित बी०टी०सी० (हाईस्कूल का प्रतिशत, इण्टरमीडिएट का प्रतिशत एवं स्नातक का प्रतिशत, कुल योग) अतः उपरोक्तानुसार चयन गुणांक की सूची दिनांक 17.11.2023 तक उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि जनपद स्तर पर वरिष्ठता सूची तैयार कर दिनांक 19.11.2023 तक सम्बन्धित पोर्टल पर अपलोड किया जा सके। संदर्भित प्रकरण समयबद्ध है आपका व्यक्गित ध्यान अपेक्षित है।