BSA ने गैर मान्यता प्राप्त सात विद्यालय किए बंद, पढ़ें विस्तार से
- बीएसए ने अलीगंज में छह, मारहरा में एक विद्यालय पर की कार्रवाई, नोटिस देकर मांगा गया जवाब
एटा, जनपद में बिना मान्यता चल रहे प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों पर बेसिक शिक्षा विभाग की नजर है। ऐसे ही सात विद्यालयों को स्पष्टीकरण न भेजने पर बीएसए दिनेश कुमार ने बंद करने की कार्रवाई की है। ब्लॉक जैथरा, मारहरा में छह स्कूलों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।
अलीगंज के एबीएसए सुरेंद्र कुमार ने बताया कि चार अक्तूबर को ब्लॉक क्षेत्र के सीपी पब्लिक स्कूल पालनगर जुनैदपुर, श्रीमती सूरज देवी पब्लिक स्कूल फर्दपुरा, हीरा पब्लिक स्कूल टाकीज रोड अलीगंज, उदय कोचिंग सेंटर अलीगंज, एएसआई किड्स पब्लिक स्कूल अलीगंज, डॉ. बीएल शाक्य हंसमुखी देवी पब्लिक स्कूल अंगदपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में मान्यता संबंधी कोई अभिलेख न मिलने पर विद्यालयों को नोटिस जारी किया गया।
तीन दिन में जवाब न आने पर इन विद्यालयों को बंद करने की कार्रवाई की गई है। मारहरा की बीईओ आरती ने बताया कि उन्होंने बिना मान्यता चल रहे तीन स्कूलों को नोटिस दिए। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। इसमें से एक स्कूल बंद किया गया है। इसके अलावा दो अन्य को भी नोटिस दिए हैं। इनका स्पष्टीकरण अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है।
अन्य दो स्कूलों पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्कूल बंद करने एवं नोटिस देने की जानकारी बीएसए कार्यालय को दी गई है।
अलीगंज में बंद स्कूलों के 479 छात्र अन्य स्कूल में संबद्ध एबीएसए सुरेंद्र कुमार ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में बंद किए गए छह स्कूलों में लगभग 479 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत थे। इसमें से सीपी पब्लिक स्कूल पालनगर जुनैदपुर के 65 विद्यार्थी प्राथमिक विद्यालय जुनैदपुर, श्रीमती सूरज देवी पब्लिक स्कूल फर्दपुरा के 55 विद्यार्थी प्राथमिक विद्यालय फर्दपुरा, हीरा पब्लिक स्कूल टाकीज रोड अलीगंज के 25 विद्यार्थी प्राथमिक विद्यालय कूचा दायम खान,
उदय कोचिंग सेंटर अलीगंज के 35 विद्यार्थी श्रीमती कृष्णा देवी प्राथमिक विद्यालय उभई रोड अलीगंज, एएसआई किड्स पब्लिक स्कूल अलीगंज के 59 विद्यार्थी आरडी पब्लिक स्कूल अलीगंज और डॉ. बीएल शाक्य हंसमुखी देवी पब्लिक स्कूल अंगदपुर के 240 विद्यार्थी प्रज्ञा एसएनपीएस अंगदपुर में संबद्ध किए गए हैं।
गैर मान्यता प्राप्त चल रहे विद्यालयों पर कार्रवाई के संबंध में अभी अलीगंज में छह, मारहरा में एक स्कूल बंद करने का ही डाटा आया है। एक-दो दिन में सभी ब्लॉकों का डाटा समायोजित कर कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी।
-दिनेश कुमार, बीएसए
ब्लॉक जैथरा-मारहरा में छह स्कूलों को दिए नोटिस
बीएसए कार्यालय के बाबू सुधीर चौहान ने बताया कि ब्लॉक जैथरा में एबीएसए धर्मराज सरोज की ओर से चार बिना मान्यता चल रहे स्कूलों को नोटिस दिए गए हैं। इसके विरुद्ध अभी कार्रवाई लंबित है। इसी प्रकार ब्लॉक मारहरा में दो स्कूलों को दिए गए नोटिस का अभी जवाब नहीं आया है।