राष्ट्रीय एकता दिवस पर स्कूल-कालेज, सरकारी कार्यालय में लौहपुरुष को याद कर कार्यो को सराहा और ली देश की अखंडता की शपथ
एटा, देश के प्रथम गृहमंत्री रहे सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस जनपद में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। कलक्ट्रेट सभागार सहित जनपदभर में लौह पुरुष को याद कर देश को अखंड बनाये रखने की शपथ ली गई। जयंती पर स्कूल, कालेज, सरकारी कार्यालय में लौहपुरुष को याद कर उनके कार्यो को सराहा गया।
मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम प्रेम रंजन सिंह, एडीएम प्रशासन आलोक कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व आयुष चौधरी ने लौह पुरुष की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। डीएम ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के रूप में मनाया जाता है।
सरदार पटेल ने भारत को आधुनीकरण का स्वरूप दिया। हम सभी को सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये। अपने जीवन में धारण करना चाहिए। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर रामनयन, डीआईओ एनआईसी संजय कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण, कलक्ट्रेट स्थित कार्यालयों के पटल सहायक, कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।
हंसपुर विद्यालय में मनायी पटेल की जयंतीप्राथमिक विद्यालय हंसपुर अवागढ़ में लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गई।
लौहपुरुष को किया याद
समाजवादी पार्टी केम्प कार्यालय पर लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी। जिलाध्यक्ष परवेज ज़ुबैरी ने पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में गुमान सिंह यादव, राकेश यादव, जसवीर सिंह, राजीव यादव, मंजीत यादव, अनिल सागर, राजीव जाटव, संदीप यादव, अनिल यादव, चेतन शाक्य, राजेंद्र सिंह, बबलू प्रधान, संदीप यादव, भानु प्रताप यादव, मोनू यादव, सरफराज अहमद, कौशलेंद्र यादव, सर्वेंद्र यादव आदि थे।
परिषदीय और माध्यमिक विद्यालयों में मनाई जयंती
बेसिक शिक्षा परिषद के 1691 और माध्यमिक शिक्षा विभाग के 578 विद्यालयों में लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गई। कार्यालय में बीएसए दिनेश कुमार ने उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उनके आदर्शों के बारे में बताया। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग कार्यालय में डीआईओएस चंद्रकेश सिंह ने सरदार को याद कर उनके चित्र पर माल्यापर्ण किया। इस दौरान दोनों कार्यालयों में अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षकगण मौजूद रहे।
कांग्रेसियों ने लौहपुरुष आयरन लेडी को किया याद
जिला कांग्रेस कमेटी ने कार्यालय पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि, लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के 148वां जन्मदिवस पर पुष्पांजलि की। स्वतंत्रता सेनानी आचार्य नरेंद्र देव को भी याद किया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष गंगा सहाय लोधी, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी, विनीत पारासर बाल्मीकी, शहर अध्यक्ष, अरुणेश गुप्ता, सुरेंद्र कश्यप, रामप्रकाश गुप्ता, प्रवेश राजपूत, मोहम्मद तसब्बूर आदि थे।
राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई पटेल की जयंती
अलीगंज। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया गया। मंगलवार को जनता इंटर कालेज कैल्ठा, जनता महाविद्यालय कैल्ठा, तहसील कार्यालय, सरकारी, प्राइवेट स्कूलों में चित्र पर श्रद्धा सुमुन अर्पित कर याद किया। तहसील में एसडीएम प्रतीक त्रिपाठी, तहसीलदार राकेश कुमार, शिवम, राहुल, कोतवाली अलीगंज में प्रभारी प्रेमपाल सिंह व समस्त स्टाफ ने पैदल फ्लैग मार्च निकाला।