सकीट के स्कूलों में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
सकीट:- सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप ब्लॉक क्षेत्र में मनायी गई। डीकेवी इंटर कालेज में विपिन दिवाकर, चौधरी बदन सिंह इण्टर कालेज में हरिओम यादव, प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यपिका डॉ रमा दुवे,
प्राथमिक विद्यालय द्वतीय कम्पोजिट पर आनन्द कुमार शर्मा, प्रतिभा यादव, प्राथमिक विद्यालय नोरंगाबाद रश्मि सिंह, कम्पोजिट कुल्ला हवीवपुर पर ललित यादव, प्राथमिक विद्यालय चांदपुर लोकसपूर पर मोहम्मद माजिद ने जयंती मनायी।