मतदाता सूची में फिर नाम जुड़वाने का मौका- डीएम

मतदाता सूची में फिर नाम जुड़वाने का मौका- डीएम

एटा, निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण डीएम प्रेम रंजन सिंह ने डायट पहुंचकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि हम सभी के प्रयास से इस बार मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाया जाना है। मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 27 अक्टूबर से किया जा चुका है। एक जनवरी 2024 को जो युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है, या जिनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं हैं वह मतदाता सूची में अपना पंजीकरण अवश्य करा लें। 

18 व 19 वर्ष के युवाओं को वोटर बनाने के लिए विशेष ध्यान केंद्रित किया जाना है। युवक, युवतियों को मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए प्रेरित करें। मतदाता बनने के लिए आवेदन ऑनलाइन या आफलाइन बीएलओ के पास जमा कराना होगा। 

एडीएम आयुष चौधरी ने कहा कि मतदाता सूची में नाम शामिल किए जाने एवं अन्य आवश्यक कार्रवाई करने के लिए 04, 05 ,25, 26 नवंबर तथा 02, 03 दिसंबर को विशेष अभियान तिथियां घोषित की गई हैं। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, डायट के छात्र, छात्राओं को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। प्राचार्य डायट जितेन्द्र सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता चिंतामणि वशिष्ठ, डायट प्रवक्ता जगमोहन यादव, सुधीर कुमार, स्वीप आईकॉन, डायट के छात्र, छात्राएं आदि मौजूद रहे।