स्कूल की दीवारें बांट रहीं ज्ञान
गौरीगंज:- आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं। ऐसे में बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए परिषदीय स्कूलों को कॉन्वेंट की सूरत देने की कवायद की जा रही है।
अदाणी फाउंडेशन ने गौरीगंज के टिकरिया मे स्थित अदाणी एसीसी सीमेंट प्लांट के तत्वावधान में प्राथमिक स्कूल टिकरिया, असैदापुर, अमिया, अरगावां, अन्नी बैजल, बाबूपुर, गोपालपुर, बेलखौर व उच्च प्राथमिक स्कूल अन्नी बैजल व बेलखौर स्कूल की दीवारों में बच्चों की जानकारी परक शिक्षा से जुड़ी पेंटिंग कराई है। इसमें चित्र के माध्यम से गणित विज्ञान और सामान्य ज्ञान संग योग के बारे बताया गया है।
गौरीगंज विकास क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय अरगावां में बनाई गई पेंटिंग में प्रकृति का वर्णन किया गया है। बीएसए संजय तिवारी कहते हैं कि पेटिंग ज्ञानवर्धक होने के साथ ही स्कूल को आकर्षित कर रही है।
अंग्रेजी में अनुवाद देखें 👇
School walls are sharing knowledge
Gauriganj:- Today's children are tomorrow's future. In such a situation, efforts are being made to give the council schools the appearance of convents to connect children with the mainstream of education.
Adani Foundation, under the aegis of Adani ACC Cement Plant located in Tikriya, Gauriganj, provided informational education to the children in the walls of primary schools Tikriya, Asaidapur, Amiya, Argavan, Anni Baijal, Babupur, Gopalpur, Belkhaur and upper primary schools Anni Baijal and Belkhaur School. Got the painting done. In this, mathematics, science and general knowledge along with yoga are explained through pictures.
Nature has been described in the painting made in Argavan primary school located in Gauriganj development area. BSA Sanjay Tiwari says that painting is not only informative but also attracting the school.