बेसिक शिक्षा: स्कूल में पठन-पाठन पॉकेट बुकलेट बनाएगी आसान
लखनऊ:- प्रदेश में बेसिक के विद्यालयों में डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके तहत जहां 18381 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास और 880 विद्यालयों में आईसीटी लैब की स्थापना की जा रही है। वहीं अब कक्षा छह से आठ के शिक्षकों व विद्यार्थियों को पॉकेट बुकलेट भी उपलब्ध कराई गई है। इससे वह ऑनलाइन कंटेंट स्मार्ट क्लास या अपने मोबाइल पर भी प्राप्त कर सकेंगे।
शिक्षक पॉकेट बुकलेट में महत्वपूर्ण कोर्स को वीडियो कंटेंट के रूप में दिया गया है। वे इसे डिवाइस के एचडी कैम से क्यूआर कोड को स्कैन करके प्रशिक्षण कोर्स से संबंधित प्रशिक्षण व जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
इसी तरह वह स्टूडेंट पॉकेट बुकलेट में दिए गए गणित, विज्ञान, हिंदी व अंग्रेजी विषयों से संबंधित क्यूआर को स्कैन कर बच्चों को प्रतिदिन शिक्षित करेंगे। विद्यार्थी भी स्टूडेंट पॉकेट बुकलेट को स्मार्ट क्लास या अपने मोबाइल पर क्यूआर कोड स्कैन कर वीडियो कंटेंट पा सकेंगे।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने कहा कि इसी क्रम में दीक्षा एप के माध्यम से शिक्षकों के लिए अतिरिक्त डिजिटल शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। इसके तहत खान एकेडमी, एमवाइब संस्था, टीचर्स एप, रीड एलांग एप आदि के माध्यम से शैक्षणिक कंटेंट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
अंग्रेजी में अनुवाद देखें 👇
Basic Education: Pocket booklet will make learning easier in school
Lucknow:- Digital learning is being promoted in basic schools in the state. Under this, smart classes are being established in 18381 schools and ICT labs are being established in 880 schools. Now pocket booklets have also been made available to teachers and students of classes six to eight. With this, they will be able to get online content in smart class or even on their mobile.
Important courses are given in the form of video content in the Teacher Pocket Booklet. They will be able to get training and information related to the training course by scanning the QR code with the HD cam of the device.
Similarly, he will educate children daily by scanning the QR related to Mathematics, Science, Hindi and English subjects given in the student pocket booklet. Students will also be able to access video content by scanning the QR code in the Student Pocket Booklet for Smart Class or on their mobile.
Director General School Education Vijay Kiran Anand said that in this sequence, additional digital teaching material is being made available to teachers through Diksha App. Under this, educational content is being made available through Khan Academy, MYB Organization, Teachers App, Read Along App etc.