स्कूल में चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार
आगरा:- ताजगंज पुलिस ने शुक्रवार को स्कूल में चोरी करने के आरोपी सौरभ निवासी धाधूपुरा स्थित ओम शांति कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया।
उसे शिल्पग्राम के पास से पकड़ा गया। उसके कब्जे से एक कैमरा, बैग, 7 डायरी पर्स आदि सामान बरामद किया। ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि 15 नवंबर को हुई चोरी की अध्यापक भूरी सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी।
एक युवक उनको कमरे में बंद कर बक्से से सोने की अंगुठी, चेन, कैमरा, डायरी व अन्य सामान चोरी कर ले गया था।
अंग्रेजी में अनुवाद देखें 👇
Accused of stealing in school arrested
Agra: Tajganj police on Friday arrested Saurabh, resident of Om Shanti Colony, Dhadhupura, accused of theft in school.
He was caught near Shilpgram. A camera, bag, 7 diaries, purses etc. were recovered from his possession. Tajganj police station in-charge Inspector Jasveer Singh said that teacher Bhuri Singh had lodged a complaint about the theft that took place on November 15.
A young man had locked him in a room and stolen a gold ring, chain, camera, diary and other items from the box.