विवि अब परीक्षा 15 मई से दस जून तक होगी

विवि अब परीक्षा 15 मई से दस जून तक होगी

आगरा:- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने परीक्षा को स्थगित करने के बाद अब कार्यक्रम भी बदल दिया है। विवि ने बड़े स्तर पर बदलाव के साथ नया परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। अब विश्वविद्यालय की परीक्षा 15 मई से 10 जून तक करायी जाएंगी। पूर्व में जारी परीक्षा कार्यक्रम में विवि की परीक्षा 31 मई तक होनी थी।

बता दें कि विवि ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सेमेस्टर परीक्षा 29 अप्रैल से शुरू करायी थी। परीक्षा की तैयारियां पूरी होने के विवि के दावों की पोल पहले दिन ही खुल गयी। दो दिन तक जैसे-तैसे परीक्षा कराने के बाद विवि ने आखिर छह मई से होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया। विवि ने छह से 13 मई तक की परीक्षा स्थगित करने के बाद शनिवार को संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। विवि ने 15 मई से करायी जाने वाली परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया है। इसमें पूर्व में जारी परीक्षा कार्यक्रम से बड़े स्तर पर बदलाव किए गए हैं। ऐसे में छात्रों को अब आगे की परीक्षा की तिथि फिर से देखनी होगी। अब विवि की परीक्षा 10 जून तक होंगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार परीक्षा स्थगित करने के बाद नया कार्यक्रम जारी किया गया है। छात्र नए कार्यक्रम के अनुसार ही आगे की परीक्षा देंगे।

पहले दिन ही स्थगित करनी थी परीक्षा विवि परीक्षा कराने के लिए कितना गंभीर था। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहले ही परीक्षा कार्यक्रम की खामियां सामने आ गयी थी। इसके बाद विवि ने 29 अप्रैल को होने वाले दो पेपर स्थगित कर दिए थे। विवि की ओर परीक्षा स्थगित करने की सूचना छात्रों को केन्द्र पर जाकर मिली थी।

फॉर्म भरवाए बिना शुरू करा दी थी परीक्षा विवि ने एनईपी के तहत सेमेस्टर परीक्षा सभी छात्रों के फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बिना ही शुरू करा दी थी। इसके चलते पहले दिन ही विवि की तैयारियों की कलई खुल गई थी। परीक्षा के पहले दिन छात्रों को ना तो विवि रोल नंबर दे पाया था और ना ही नोडल से लेकर केन्द्र को छात्रों की सही संख्या बता पाया था।