प्रशिक्षण में अनुपस्थित 15 कार्मिकों का वेतन रोका

प्रशिक्षण में अनुपस्थित 15 कार्मिकों का वेतन रोका

एटा:- निकाय चुनाव प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले 15 कार्मिकों का वेतन रोकने की कार्रवाई बीएसए संजय सिंह ने की है। इनको तत्काल स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए हैं। शनिवार को प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने का जायज कारण न बता पाने पर कार्रवाई हुई है।

बीएसए संजय सिंह ने बताया कि शनिवार को तीन दिवसीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर 15 कार्मिकों का वेतन रोका गया है। उनको तत्काल स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को भी निर्देशित किया गया है, जिनका वेतन रोका गया है। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। उनमें प्रधानाध्यापक अनुपम यादव, बबिता सक्सेना, सोनम राजपूत, संगीता, सहायक अध्यापक दामिनी गर्ग, मोहित कुमार, अनुपम यादव, रिंकी, पूजा, नीतू, संगीता, रूचि, शालिनी, अजय कुमार चतुर्थ श्रेणी, सुखवीर परिचारक शामिल हैं। इन सभी को तत्काल स्पष्टीकरण देने को भी निर्देशित किया गया है।

शनिवार को प्रशिक्षण को पहुंचे दो कार्मिक बीएसए ने बताया कि 4, 5 मई को प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 32 कार्मिकों में से दो शनिवार को प्रशिक्षण लेने पहुंचे। 30 कार्मिक शनिवार को भी अनुपस्थित रहे। इन कार्मिकों में से 15 प्रशिक्षण से गायब रहने का जायज कारण नहीं बता सके। जिसकी वजह से उन पर कार्रवाई हुई है।

15 कार्मिकों ने नोटिस के जवाब में बताए कारण

एटा:- बीएसए ने बताया कि 4, 5 मई को निकाय चुनाव प्रशिक्षण से 32 कार्मिक अनुपस्थित रहे थे, जिसमें से 15 कार्मिकों ने विभाग को दिये नोटिस के जबाव में प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने के जायज कारण और साक्ष्य प्रस्तुत किए हैं।