दुःखद : सड़क हादसों में दो छात्राओं की हुई मौत, पढ़ें विस्तार से

सुंगधा का फाइल फोटो। 👆
सोनी का फाइल फोटो। 👆
एटा:- सड़क हादसों में सोमवार को दो छात्राओं की जान चली गई। एक छात्रा की मां गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को आगरा रेफर किया गया है। मामले की जानकारी मिलने पर मृतकों के परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंच गए।
हाथरस के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव अगराना निवासी सुगंधा (20) पुत्री राघवेंद्र सिंह सोमवार सुबह अपनी मां सोना देवी के साथ दवा लेने एटा आई थी। दोपहर में मां-बेटी दवा लेकर गांव जा रही थी। दोनों थाना पिलुआ क्षेत्र के गांव पुठिया के पास पहुंची थी, तभी सामने से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल मां-बेटी को मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने बेटी सुगंधा को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल मां सोना देवी को आगरा रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर दर्जनों की संख्या में परिजन सहित अन्य लोग पोस्टमार्टम के हॉस्पिटल पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया सुगंधा एटा आईटीआई की छात्रा थी।
सड़क हादसे की दूसरी घटना थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव गाड़ियां भरापुरा निवासी सोनी (20) पुत्री कृपाल सिंह के साथ हुई। वह अलीगंज के जनता महाविद्यालय में बीएससी की छात्रा थी। वह सोमवार की सुबह परीक्षा देकर साइकिल से अपने गांव जा रही थी। वह अलीगंज से कुछ ही दूर निकल पाई थी। ईको कार ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से घायल छात्रा को लोगों ने स्थानीय चिकित्सालय भर्ती कराया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने टक्कर मारने वाली ईको कार को जब्त कर लिया है।