परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों को गुलाब देकर किया गया स्वागत
एटा (अवागढ़):- सोमवार को अवागढ़ पब्लिक स्कूल में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन स्कूल मेनेजर संजीव कुमार वार्ष्णेय (बंटी बाबू), निदेशक सजल वार्ष्णेय, प्रधानाचार्य एलके रावत, सहायक संतोष वार्ष्णेय, पंकज यादव ने परीक्षार्थियो को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया।
परीक्षा के लिए सभी बाहर से आये विद्यार्थियों को शुभकामनाये भी दी। सीबीएसई बोर्ड की तरफ से अवागढ़ पब्लिक स्कूल केन्द्र पर सीपीएस अवागढ़, जेएसबी जलेसर, पीपीएस जलेसर, सेंट पॉल अवागढ़, राजमाता अवागढ़ के परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे।