हाईस्कूल गृह विज्ञान में 867, इंटर भूगोल-लेखाशास्त्रत्त् में 380 अनुपस्थित

एटा:- माध्यमिक शिक्षा परिषद की चल रही बोर्ड परीक्षा में सोमवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल की गृह विज्ञान परीक्षा में 867 परीक्षा अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में इंटरमीडिएट लेखाशास्त्रत्त् की परीक्षा में 11 और दूसरी पाली में हुई भूगोल की परीक्षा में 369 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं।
डीआईओएस मिथलेश कुमार ने बताया कि सोमवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल गृह विज्ञान की परीक्षा के लिए 10544 परीक्षार्थियों में 10543 बालिका एवं एक बालक पंजीकृत है। उसमें से 9676 बालिका और एक बालक ने परीक्षा दी है। परीक्षा में 867 बालिकायें अनुपस्थित रही हैं। प्रथम पाली में इंटर की लेखाशास्त्रत्त् परीक्षा के लिए पंजीकृत में 139 में 122 बालक और 17 बालिकायें शामिल हैं। उसमें से परीक्षा में 11 बालक अनुपस्थित रहे हैं। डीआईओएस ने बताया कि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट भूगोल की परीक्षा आयोजित हुई है। उसके लिए 3735 परीक्षार्थियों में 2470 बालिका और 1265 बालक शामिल हैं। उसमें से 1061 बालक और 2305 बालकों ने परीक्षा दी है। परीक्षा में अनुपस्थित रहे 369 परीक्षार्थियों में 204 बालक और 165 बालिकायें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दोनों पालियों में आयोजित हुई परीक्षाओं में किसी भी केन्द्र से नकल होने और नकलची पकड़े जाने की सूचना नहीं मिली है।
गणित प्रश्न पत्र में शासन-प्रशासन विभाग की होगी परीक्षा
मंगलवार को जिले के 101 परीक्षा केन्द्रों पर हाईस्कूल की गणित परीक्षा आयोजित होगी। गणित प्रश्न पत्र की परीक्षा सुचितापूर्ण माहौल में संपन्न कराना शासन-प्रशासन और विभाग के लिए चुनौती है। गणित विषय परीक्षा में नकल कराने के लिए परीक्षार्थी और कराने को अभिभावक जुगाड़ लगाये हुए हैं।
सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हो रही परीक्षा में नकल करना और कराना ही चुनौतीपूर्ण है। ऐसे में प्रशासन और विभाग नकल रोकने को सक्रिय है। गणित में नकल कराने वाले सक्रिय भी हो सकते हैं।