नौकरी दिलाने के नाम पर 1.90 लाख रुपये की ठगी

नौकरी दिलाने के नाम पर 1.90 लाख रुपये की ठगी

रजपुरा/बबराला (संभल):- रजपुरा थाना क्षेत्र की महिला शिक्षामित्र गीता छह माह से पुलिस धाने और एसपी कार्यालय के बीच चक्कर काट रही है। उनसे बाल विकास परियोजना विभाग में सुपरवाइजर बनवाने के नाम पर 1.90 लाख रुपये की ठगी हुई है। साक्ष्य आदि प्रस्तुत करने के बाद भी पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की कस्बा गव के मोहल्ला टंकी निवासी गोता पत्नी भरत राणा बहजोई ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय वमनेटा में शिक्षामित्र के पद पर तैनात हैं। 


करीब छह माह पहले गीता के पास फोन आया। फोनकर्ता अशोक खड़गवंशी ने अपने आपको बाल विकास परियोजना विभाग लखनऊ का अधिकारी बताया। उसने गीता को अपनी बातों में उलझाकर कहा कि वह उनको बाल विकास विभाग में  सुपरवाइजर के पद पर नियुक्त करा देगा। उसके एवज में तीन लाख रुपये देने होंगे। करीब दो लाख रुपये में सहमति बन गई।

फोनकर्ता के झांसे में आकर गीता ने तीन बार में 1.90 लाख रुपये के बताए अकाउंट में जमा करा दिए। करीब दो माह बाद नियुक्ति को लेकर गीता ने उसे फोन किया तो आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद गीता रजपुरा थाने पहुंची और अपने साथ हुई ठगी की तहरीर दी। इतना ही नहीं जिस अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए, उसको जानकारी व खाते से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध कराई। इसके बाद भी पुलिस ने उसको रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

पीड़िता एसपी कार्यालय पर भी अपनी शिकायत लेकर पहुंची। वह छह माह से एसपी कार्यालय और रजपुरा थाने के चक्कर लगा रही है। पुलिस उसे अभी तक कार्रवाई करने के नाम पर आश्वासन दे रही है।