138 विद्यालय उपलब्ध नहीं करा रहे सूचना, बढ़ेगी मुश्किल
महराजगंज:- शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत प्रवेशित बच्चों की संख्या व अन्य विवरण को उपलब्ध कराने में निजी शिक्षण संस्थानों की ओर से रुचि नहीं दिखाई जा रही है। नौ ब्लॉकों के 138 विद्यालयों का विवरण अब तक बेसिक शिक्षा विभाग को नहीं मिल सका है, जिससे उनके शुल्क प्रतिपूर्ति के भुगतान का आकलन नहीं हो पा रहा है। 31 दिसंबर तक विवरण न उपलब्ध कराने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों की मुश्किल बढ़ेगी।
जिले में संचालित होने वाले कुल 174 निजी शिक्षण संस्थाओं ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत जहां बच्चों को प्रवेश दिया है, वहीं उन्हें बेहतर शिक्षा देने का भी कार्य कर रहे हैं। इन्हें शुल्क प्रतिपूर्ति शासन की ओर से दी जाती है ऐसे में समय से विभाग को धनराशि को मांग करनी होती है ताकि सुविधाजनक तरीके से भुगतान किया जा सके।
खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से यह सूचना मांगी गई है, अभी तक मिठौरा भानी व निचलौल के 36 विद्यालयों को छोड़कर शेष नौ ब्लाकों की सूचना नहीं मिली है, जिससे शुल्क प्रतिपूर्ति से संबंधित धन की मांग नहीं हो पा रही है। जनपद में जिन नी ब्लॉकों के विद्यालयों की मान्यता व प्रवेशित बच्चों का विवरण नहीं मिला है उनमें सदर के सर्वाधिक 38, सिसका के 19 फरेंदा के 22 परतावल के 10, पनियरा के 13, बृजमनगंज व लक्ष्मीपुर के पांच-पांच, घुघली के 12 व नौतनवां के 14 विद्यालय हैं।