स्कूल से लौट रहे छात्र के अपहरण का प्रयास

स्कूल से लौट रहे छात्र के अपहरण का प्रयास

शिक्षकों के शोर मचाने पर भागे कार सवार, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज 

उन्नाव:- शहर के मोहल्ला पीडीनगर में शुक्रवार को स्कूल घर लौटते समय कक्षा नौ के छात्र का कार सवार लोगों ने अपहरण करने का प्रयास किया। पीछे से आ रहे शिक्षकों के शोर मचाने पर छात्र को छोड़कर भाग गए। पिता की तहरीर पर पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है। 

पीडीनगर मोहल्ला निवासी फार्मासिस्ट संजय सिंह का बेटा शुभ लखनऊ पब्लिक स्कूल में से कक्षा नौ का छात्र है। शुक्रवार को स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह पैदल घर लौट रहा था। घर से कुछ दूर पहले रास्ते में खड़ी एक कार में बैठे चार-पांच युवकों ने छात्र के अपहरण का प्रयास किया पीछे से आ रहे शिक्षक ये देखकर दंग रह गए। उन्होंने कार सवार लोगों को दौड़ा लिया। इस पर वह छात्र को छोड़कर कार लेकर भाग गए। कोतवाल राजेश पाठक ने बताया कि मामला संदिग्ध है। अस्पताल चौकी इंचार्ज को जांच को दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है।