कार में रखा शिक्षिका का पर्स लेकर भागे टप्पेबाज
हरदोई:- सोल्जर बोर्ड चौराहे पर सोमवार दोपहर मिर्च पाउडर उड़ाकर टप्पेबाज कार से शिक्षिका का पर्स लेकर भाग गए। पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।बाराबंकी निवासी निधि पटेल शिक्षिका है। वह सुरसा ब्लॉक के धनिकापुर स्थित प्राथमिक स्कूल में तैनात हैं। निधि चैटगंज स्थित मायके में रहती हैं। सोमवार दोपहर वह पिता मनोज के साथ कार से रही थीं सोल्जर बोर्ड चौराहे के पास कार का टायर पंचर हो गया वह पास स्थित एक दुकान पर पंचर बनवा रही थीं। इस दौरान उन्हें मिर्च की भस लगी। पंचर बनने के बाद जब कार में बैठने लगीं तो देखा कि पर्स गायब था शिक्षिका के मुताबिक पर्स में 20 हजार रुपये और मोबाइल था पीड़िता के पिता ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर जांच की। कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि दुकान पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।