कक्ष से बाहर बैठाने से नाराज छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन
धर्मापुर:- प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश मीडियम धर्मापुर के अधिकांश कमरे जर्जर हो गए हैं। दो ही कमरे हैं. जिनमें पहली और दूसरी कक्षा के बच्चे बैठते हैं। तीसरी से पांचवीं तक के बच्चों को बाहर बैठाकर पढ़ाया जाता है। सोमवार को विद्यालय परिसर में कक्ष से बाहर बैठाकर पढ़ाने पर बच्चों ने विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया।
प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश मीडियम धर्मापुर में सोमवार को बच्चे पहुंचे तो स्कूल के बाहर बैठाकर पढ़ाया जाने लगा। इस पर बच्चेवि रोध प्रदर्शन करने लगे। उनका कहना था कि विद्यालय में जल्द कमरे बनवाए जाएं अधिकारियों के ध्यान नहीं देने की वजह से उनकी गर्मी और बारिश में बैठकर पढ़ना पड़ता है। प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार ने बच्चों को समझाबुझाकर शांत कराया।
विद्यालय का पांच कमरे गिरने लायक हो गए है। उनके वस्तीकरण का आदेश भी हो चुका है। केवल दो ही कमरे ठीक है जबकि यहां 319 बच्चे पंजीकृत हैं। कक्षा एक व दो के बच्चों को कमरों में बैठाया जाता है जबकि शेष बच्चों की कक्षाएं बाहर लगती हैं। कक्षा तीन से गी पांच तक के 180 बच्चे व आंगनबाड़ी बाल वाटिका के 40 बच्चों को बाहर बैठना पड़ता है।
धूप व बारिश में इनको परेशानी होती है। प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार ने कहा कि कक्ष बनवाने की मांग की जा चुकी है। खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद यादव ने विरोध प्रदर्शन के प्रति अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि प्रधानाध्यापक से इस बारे में बातकर जानकारी ली जाएगी और समस्या का समाधान किया जाएगा।