स्कूल में हेडमास्टर को लगी गर्मी तो बच्चों को पढ़ाना छोड़ पंखा हांकने लगी महिला टीचर, देखें वीडियो

स्कूल में हेडमास्टर को लगी गर्मी तो बच्चों को पढ़ाना छोड़ पंखा हांकने लगी महिला टीचर, देखें वीडियो

प्रतापगढ़:- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में क्लास के दौरान महिला टीचर द्वारा हेडमास्टर को पंखा झलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला कुंडा ब्लॉक के दुलुवामई तिवारीपुर प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है, जहां हेडमास्टर भानू प्रताप को क्लास में पढ़ाने के दौरान गर्मी लगती है तो महिला टीचर बगल में कुर्सी पर बैठकर हाथ से पंखा झलने लगती है।

यूपी के प्रतापगढ़ में गुरु जी को बच्चों से पंखा झलवाते हुए देखा होगा मगर इस बार कुंडा ब्लॉक के दुलुवामई प्राथमिक विद्यालय में तैनात हेडमास्टर भानू प्रताप शुक्ल अपने विद्यालय में तैनात महिला शिक्षा मित्र से ही पंखा झलवा रहे हैं, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि महिला शिक्षा मित्र काफी देर तक बच्चों को पढ़ाने का काम छोड़कर हेडमास्टर को पंखा झल रही थी. वहीं हेडमास्टर मेज पर पैर रख कर बच्चो की कॉपी जांच रहे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि हेडमास्टर भानू प्रताप गर्मी से निजात पाने के लिए वीआईपी सेवा का सहारा ले रहे हैं और महिला शिक्षिका से पंखा झलवा रहे हैं।