एलपीएस समेत 242 विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी, विद्यालय की मान्यता प्रत्याहरण की चेतावनी

एलपीएस समेत 242 विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी, विद्यालय की मान्यता प्रत्याहरण की चेतावनी

डाटा अपलोड न करने पर डीआईओएस की कार्रवाई 

हरदोई:- शिक्षकों का डाटा माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड न करने वाले विद्यालयों के प्रति अब विभाग सख्त हो गया है। कई बार डाटा अपलोड करने की गुजारिश के बाद मंगलवार को विभाग ने ऐसे 242 विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में एक दिन में सभी शिक्षकों का डाटा अपलोड न होने की स्थिति में विद्यालय की मान्यता प्रत्याहरण की चेतावनी भी दी गई है।


डीआईओएस वीके दुबे ने बताया कि इन विद्यालयों को पहले कई बार शिक्षकों का शैक्षिक और

बैंक विवरण परिषद की साइट पर अपलोड कराने के निर्देश दिए जा चुके हैं। दूरभाष के अलावा 11 फरवरी को पत्र के माध्यम से भी डाटा अपलोड कराने के निर्देश दिए गए, लेकिन इन विद्यालयों ने विभागीय आदेशों की अवहेलना की पर्याप्त समय देने के बावजूद अभी तक शिक्षकों का विवरण वेबसाइट पर अपलोड नहीं हुआ है। डीआईओएस ने इन सभी विद्यालयों को डाटा अपडेशन में हुए बिलंब के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विद्यालय

निर्देशों की अवमानना करेंगे तो उनके विरुद्ध मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई की जाएगी।

उधर, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की आगामी परीक्षाओं में कक्ष निरीक्षकों, परीक्षकों व अन्य कार्मिकों की तैनाती के लिए शिक्षकों का डाटा वेबसाइट पर अपडेट कराया जाना है। वेबसाइट पर पंजीकृत शिक्षकों को यूनिक आइडेंटिटी और ड्यूटी कार्ड जारी कर उन्हें इन पदों की जिम्मेदारी दी जानी है। डाटा पर बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी का पारिश्रमिक भुगतान भी शिक्षकों को कराया जाना है, इसलिए विभाग शिक्षकों के डाटा अपडेशन को लेकर गंभीर है।