एक्जिट पोल से जुड़ी चर्चा में दो पक्षों के बीच मारपीट, विद्यालय संचालक सहित तीन को किया घायल
घायलों का मेडिकल परीक्षण कराने के साथ ही प्राथमिक उपचार कराया गया
गाजीपुर विधानसभा चुनाव के बाद आये एक्जिट पोल से जुड़ी चर्चा के दौरान मंगलवार को दो पक्षों के बीच वाद विवाद के बाद मारपीट हो गई। इस घटना में सादात नगर के वार्ड संख्या आठ के पूर्व सभासद एवं स्कूल संचालक ओमप्रकाश चौबे को गंभीर चोट आई।
जबकि दो अन्य लोगों भी घायल हो गए। सीएचसी पर घायलों का मेडिकल परीक्षण कराने के साथ ही प्राथमिक उपचार कराया गया। चिकित्सकों ने ओमप्रकाश चौबे की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल की तहरीर पर शिकारपुर गांव के दो युवकों के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्जकर छानबीन कर रही है।
सादात नगर के वार्ड नंबर आठ निवासी ओमप्रकाश चौबे उर्फ पिंटू की डोरिया गांव के पास विद्यालय
है। उन्होंने बताया कि सोमवार रात चोरों ने विद्यालय की खिड़की के साथ लोहे के एंगल तोड़ दिया था।
मंगलवार सुबह उसकी मरम्मत करा रहे थे। उसके साथ छोटा भाई आलोक उर्फ सोनू और पुत्र नवनीत चौबे भी मौजूद थे। इस दौरान पड़ोस के गांव शिकारपुर के कुछ के लोग मौजूद थे। बीच बचाव के बाद मामला शांत हो गया, लेकिन कुछ ही देर बाद शिकारपुर गांव के कुछ युवक लाठी डंडे लेकर पहुंचे और स्कूल संचालक, भाई व पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया। थानाध्यक्ष शशिचंद्र चौधरी ने बताया कि तहरीर पर शिकारपुर के अभय व प्रदीप यादव पर केस दर्ज किया गया है।