शिक्षक के खिलाफ पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज, गिरफ्तार

शिक्षक के खिलाफ पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज, गिरफ्तार

सिकंदराबाद:- सोमवार की शाम नगर के गायत्री नगर एसडीएम कॉलोनी में घर में फंदे से लटके मिले शिक्षक की पत्नी के शव के मामले में पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने शिक्षक को जेल भेज दिया है।

ग्राम वैधनाथपुर करनौल थाना साहेबगंज जनपद मुजफ्फरपुर बिहार, हाल निवासी खांडसा उद्योग विहार 37 गुरुग्राम जनपद गुडगांव हरियाणा निवासी संतोष बिहारी कुमार पुत्र आनंद विहारी प्रसाद ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि अपनी बहन पिंकी कुमारी (32वर्ष) की

शादी बखतियारपुर हकीकतपुर जनपद पटना बिहार निवासी धीरेंद्र कुमार के साथ 21 जुलाई 2021 में की थी धीरेंद्र नगर के एक इंटर कॉलेज में शिक्षक है। यह नगर के मोहल्ला गायत्री नगर एसडीएम कालोनी में पिंकी के साथ रहता था। सोमवार की शाम उसे सूचना मिली कि पिंकी ने घर में आत्महत्या कर ली है। आरोप लगाया कि अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर धीरेंद्र पिंकी को प्रताड़ित करता था। 

कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी शिक्षक धीरेंद्र के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। आरोपी शिक्षक धीरेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।