मेरा विद्यालय मेरी पहचान के तहत चुने 2 स्कूल

शाहजहांपुर:- निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निर्देश पर नामांकन, ठहराव व संप्राप्ति में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिले के दो विद्यालयों को 'मेरा विद्यालय मेरी पहचान' कार्यक्रम के तहत सर्वश्रेष्ठ चुना गया है। इनमें तिलहर के प्राथमिक विद्यालय तालवीपुर दिउरिया और जलालाबाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय दहेना को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
जिले के विद्यालयों से प्राप्त प्रविष्टियों में डायट प्राचार्य अचल कुमार की ओर से नामित तीन सदस्य विशेषज्ञ समिति ने दोनों विद्यालयों का चयन किया। श्रेष्ठ विद्यालय चयन के लिए एससीईआरटी द्वारा तय मानकों में विद्यालय की छात्र संख्या, छात्रों की औसत उपस्थिति, अध्ययनरत कक्षा के बच्चों का भाषा और गणित में अपेक्षित लर्निंग आउटकम की संप्राप्ति, खेलकूद एवं पाठ्य सहगामी क्रियाओं में प्रतिभागिता, समुदाय का सहयोग, स्मार्ट क्लासरूम, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, पर्यावरण संरक्षण, शौचालय व पुस्तकालय व्यवस्था की क्रियाशीलता आदि मानक को शामिल किया गया।

जिला स्तर से प्राप्त चयनित प्रविष्टियों की राज्य स्तर पर इस स्क्रीनिंग के बाद चयनित विद्यालयों के शिक्षकों को राज्य स्तर पर उत्कृष्टता प्रमाण पत्र दिया जाएगा। साथ ही इसका संकलन तैयार कर एससीईआरटी की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

उच्च प्राथमिक विद्यालय दहेना के शिक्षक विवेक कुशवाहा ने बताया की जब उन्होंने विद्यालय ज्वाइन किया था, तब विद्यालय में छात्र संख्या मात्र 136 थी। वर्तमान समय में छात्रों की संख्या 254 है। हालांकि कि विद्यालय में मात्र एक अध्यापक और एक अनुदेशक कार्यरत हैं।

प्राथमिक विद्यालय तालवीपुर दिउरिया की शिक्षिका रेनू देवी ने बताया कि मेहनत और लगन से कार्य किया जाए तो समुदाय का सहयोग भी प्राप्त होता है। अभिभावकों से संपर्क का नतीजा है कि विद्यालय में उपस्थिति लगभग 90 प्रतिशत रहती है।