शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर एनपीआरसी पर दिया धरना

छुटमलपुर:- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को एनपीआरसी मुजफ्फराबाद पर धरना दिया। शिक्षकों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, वे ब्लाक और जिला मुख्यालयों पर धरना देते रहेंगे।
धरने पर जिला अध्यक्ष संदीप पंवार ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, मृतक आश्रित नियुक्ति विद्यालयों में सफाई कर्मचारियों और लिपिक की नियुक्ति, खंड शिक्षा अधिकारी के पचास फीसदी पदों पर शिक्षकों की पदोन्नति, समस्त एरियर, ग्रेच्युटी, शिक्षामित्र अनुदेशकों के स्थायीकरण को लेकर शिक्षक लंबे समय से आंदोलनरत हैं। ब्लाक अध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि सरकार शिक्षकों की समस्याओं को लेकर उदासीन बनी है। यह रवैया बरदाश्त नहीं किया जाएगा।

धरने पर संजय चौहान, योगेंद्र कांबोज, गयूर अली खां, दीपक मनचंदा, गुरदीप सिंह, चरण सिंह आदि ने विचार रखे। इस दौरान अमित, योगेश धीमान, रविंद्र, अनुज, सुनील, पद्म, स्वाति, नीलम, कविता, आशा, वेदप्रिय, सुमित, अनिल, प्रदीप आदि शिक्षक मौजूद रहे। संचालन ब्लाक मंत्री अनिल कुमार ने किया।