निरीक्षण के दौरान मिड-डे-मील के सहायक उपनिदेशक ने जताई नाराजगी
चंदौली:- सहायक उपनिदेशक मध्याह्न भोजन अमित कुमार सिंह ने सोमवार को जिले के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। उपनिदेशक के निरीक्षण के दौरान सदर विकास खंड के सवैयां पट्टी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सभी अध्यापक एक साथ अवकाश पर थे, सिर्फ दो अनुदेशक ही विद्यालय में उपस्थित मिले। बच्चे बाहर खेलते मिले। इसपर उन्होंने नाराजगी प्रकट की और बीएसए को अवगत कराया। उपनिदेशक ने इस दौरान कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों के अंदर कराए गए साफ सफाई, शौचालयों, पेयजल आदि व्यवस्थाएं देखी। वहीं शिक्षा की गुणवत्ता परखने के साथ ही बच्चों ओर अध्यापकों की उपस्थिति का अवलोकन किया। इसके अलावा मिड-डे मील के तहत बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता परखी। वे सबसे पहले नियामताबाद ब्लाक के दुलहीपुर कम्पोजिट विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण किया। इसके बाद सदर विकास खंड के नरसिंहपुर कम्पोजिट विद्यालय और सवैयां पट्टी पूर्व माध्यमिक विद्यालय का अवलोकन किया सवैयां पट्टीदार में सभी अध्यापक अवकाश पर थे सिर्फ दो अनुदेशक ही विद्यालय में उपस्थित मिले। बच्चे बाहर खेलते मिले। इसपर उन्होंने नाराजगी प्रकट की। उन्होंने बरहनी
विकास खंड के बगहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय का भी जायजा लिया। इसके सदर व नियामताबाद में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में पहुंचकर उपस्थिति रजिस्ट्रेट चेक किया। साथ ही शिक्षा के साथ ही साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता आदि अन्य व्यवस्थाएं देखी। विद्यालयों में 60 प्रतिशत ही बच्चों की उपस्थिति पायी गई। उन्होंने कहा कि सवैयां में एक साथ अध्यापकों के छुट्टी पर चले जाने से बीएसए को अवगत कराया गया है। इस मौके पर वीएसए सत्येंद्र सिंह, एबीएसए सुरेंद्र बहादुर सिंह, अमिता श्रीवास्तव रहे।