भदोही:- प्रधानाध्यापक सहित 06 शिक्षक-अनुदेशक अनुपस्थित मिले

प्रधानाध्यापक सहित 06 शिक्षक-अनुदेशक अनुपस्थित मिले

भदोही:- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने शुक्रवार को नौ प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय और कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया, इस दौरान हेडमास्टर सहित 06 शिक्षक-शिक्षामित्र, अनुदेशक अनुपस्थित मिले। सभी का एक दिन का वेतन और मानदेय रोका गया, अधिकतर स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम मिली, साफ-सफाई के लिए विशेष हिदायत दी गई।
बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सुबह 08:00 बजे अभोली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अभोली का निरीक्षण किया, यहां पर अनुदेशक सीता देवी अनुपस्थित मिली, पंजीकृत 242 बच्चों की जगह मात्र 68 बच्चे विद्यालय आए थे। साफ-सफाई ठीक मिली, शौचालय सही मिले, इसके बाद प्राथमिक विद्यालय अभोली में सहायक अध्यापक सरिता ऑनलाइन अवकाश पर रहीं जबकि सहायक अध्यापक सीमा और शिक्षामित्र गगन कुमार सिंह अनुपस्थित रहे, प्राथमिक विद्यालय गड़ौरा में सहायक अध्यापक मोनिका जैसवाल गैर हाजिर मिली, प्राथमिक विद्यालय गोपीपुर और प्राथमिक विद्यालय गौरा द्वितीय में सभी उपस्थित मिले। कंपोजिट विद्यालय गौरा में कुल 11 शिक्षकों, अनुदेशकों में अनुदेशक सुनील प्रजापति गैरहाजिर रहे, प्राथमिक विद्यालय पट्टी अचल सिंह में हेडमास्टर नितिन सिंह सोलंकी 16 अगस्त से अनुपस्थित चल रहे हैं। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुरियावां और प्राथमिक विद्यालय चकमान सिंह में सभी शिक्षक उपस्थित मिले। साफ-सफाई ठीक न होने पर शिक्षकों को निर्देश दिया कि मध्याह्न भोजन कक्ष से लेकर परिसर में साफ-सफाई रहे, कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जाए।